Monday, 15 September 2014

आश्चर्यजनक किन्तु सत्य !!!

Amazing truth about the World's best cofee!!!!!

 LIKE US AT FACEBOOK NOW!!!!


दुनिया में कई तरह की कॉफी मिलती हैं। कॉफी के शौकीन लोगों की भी संख्या कम नहीं हैं। लेकिन यह खबर महंगी कॉफी पीने वालों का टेस्ट खराब कर सकती है। क्योंकि दुनिया की सबसे महंगी कॉफी हाथी के गोबर से बनाई जाती है।

जी हां, एक रिपोर्ट के मुताबिक कॉफी बनाने के लिए हाथी के गोबर का इस्तेमाल किया जाता है और इसकी कीमत 4,200 रूपए है। हाथी के गोबर से निकलने वाले बीजों से ब्लैक आइवरी कॉफी बनाई जाती है। इस कॉफी को बनाने का आइडिया कनाडा के बिजनेसमैन ब्लेंक डिंकिन का है।

डिंकीन ने इस बारे में बताया कि हाथी जब माइक्रोब्स और पत्ती खाते है तो सेलुलेस की वजह से उनके गोबर से निकले बीज मीठे हो जाते हैं। इस कॉफी का टेस्ट चाय और कॉफी के मिश्रण जैसा होता है। फिलहाल यह कॉफी कुछ फाइव स्टार होटल और रिसॉर्ट में उपलब्ध कराई गई 


ऐसे ही अन्य आश्चर्यजनक तथ्यों को जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज अभी लाइक करें.https://www.facebook.com/theayurvedaworld

No comments:

Post a Comment